Electrical Safety Questions and Answers PDF in Hindi

Electrical Safety Questions and Answers PDF in Hindi


Sl. No. प्रश्न उत्तर
1 मानव शरीर से गुजरने वाली धरा का परिणाम क्या होगा की अघात की अनुभूति नहीं होगी? अघात की अनुभूति नहीं होगी, 1 mA से कम
2 मानव शरीर पर बिजली के झटके का जोर किस पर निर्भर करता है? लाइन वोल्टेज पर
3 विद्युत् उपकरण में स्पार्किंग का कारण क्या होता है? ढीला कनेक्शन
4 सूचनात्मक चिन्ह का रंग क्या होता है? हरा
5 विद्युत् से उत्पन्न अग्नि को बुझाने के लिए किस प्रकार का अग्नि सामक यंत्र उपयुक्त होता है? हैलोन प्रकार का
6 घावों को भरने के लिए प्राथमिक उपचार के बॉक्स में क्या होती है? बीटाडीन की
7 सूचनात्मक चिन्ह का आकार और पृष्ठभूमि का रंग क्या होता है? वर्गाकार और हरा रंग
8 किस चिन्ह का बॉर्डर और बीच में बना क्रॉस लाल रंग का होता है? निषेधात्मक चिन्ह
9 कृत्रिम स्वास क्रिया को कैसे रोगी को छाती के बल लिटाया जाता है? शैफर बिधि
10 कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम बिधि है? मुंह से मुंह में श्वास देना
11 नाइक्रोम के तार का गलनांक होता है? 13080०C
12 नाइक्रोम किसका मिश्र धातु है? 80% निकिल + 20% क्रोमियम


Sl. No.
प्रश्न उत्तर
1 जब किसी चालाक में विद्युत् धरा प्रवाहित की जाती है तो उसमे ऊष्मा उत्पन्न होती है
2 विद्युत् की वजह से लगी आग को बुझाने के लिए CTC (Carbon Tetra Chlorite) का प्रयोग करना चाहिए
3 लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग का क्रॉस पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत में होता है निषेधात्मक
4 बस बार में प्रयुक्त किया जाने वाला धातु है कठोर खीचा तांबा
5 7/20 केबिल का अर्थ है 7 तार 20 SWG के
6 3 पिन प्लग टॉप में अर्थिंग पिन को मोटा करने का कारन है अधिक क्षरण धारा वहन कर सके
7 निषेधात्मक सुरक्षा संकेत धूम्र पान न करना, आग को जल से न बुझाना इत्यादि
8 सकारात्मक सुरक्षा संकेत दस्ताने, चश्मा, मास्क इत्यादि पहनने के लिए
9 सचेत सुरक्षा संकेत विद्युत् झटका लगने तथा आग लगने का खतरा इत्यादि
10 सूचनात्मक सुरक्षा संकेत प्राथमिक चिकित्सा अस्थल, महिला प्रसाधन इत्यादि
11 निषेधात्मक सुरक्षा संकेतों का रंग एवं आकार होता है ये वृताकार लाल बॉर्डर एवं लाल रंग की पट्टी युक्त होता है, इसके मध्य का धारातल सफ़ेद रंग का तथा उसपर काले रंग से संकेत बनाया जाता है
12 सकारात्मक सुरक्षा संकेतों का रंग एवं आकर होता है नीले रंग के वृताकार धरातल पर सफ़ेद रंग से बना होता है
13 सचेत सुरक्षा संकेत का रंग एवं आकर होता है त्रिभुजाकार पीले रंग के धारातल पर काले रंग के बॉर्डर में काले रंग का बना होता है

Sl No. प्रश्न उत्तर
1 सूचनात्मक सुरक्षा संकेटन का रंग एवं आकर होता है वर्गाकार सफ़ेद धरातल पर लाल रंग से बना होता है
2 श्रेणी A आग लगने का श्रोत तथा उसको बुझाने के लिए किसका प्रयोग होता है यह लकड़ी, कागज, कपड़ा इत्यादि द्वारा लगती है, इसको पानी के बौछार द्वारा बुझाते है
3 श्रेणी B आग लगने का श्रोत तथा उसको बुझाने के लिए किसका प्रयोग होता है यह ज्वलनशील द्रव जैसे-मिटटी का तेल, पेट्रोल, डीजल द्वारा लगती है, इसको बुझाने के लिए झाग वाले यंत्र या कार्बोन डाई-आक्साइड अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करते है
4 श्रेणी C आग लगने का श्रोत तथा इसको बुझाने के लिए किसका प्रयोग होता है यह LPG गैस आदि से लगती है, इसको बुझाने के लिए शुष्क चूर्ण वाले अग्निशामक का प्रयोग करते है
5 श्रेणी D आग लगने का श्रोत तथा इसको बुझाने के लिए किसका प्रयोग होता है यह बिजली के तारों तथा उपकरणों के कारन लगती है, इसको बुझाने के लिए CTC कार्बोन टेट्रा क्लोराइड तथा CO2 शुष्क चूर्ण का प्रयोग होता है




Electrical Safety Questions and Answers PDF

Download

Post a Comment

और नया पुराने

post top ad

post foooter ad